भाई ने मारा सिक्स देखकर झूम उठे इरफान पठान: करने लगे भांगड़ा

भाई ने मारा सिक्स देखकर झूम उठे इरफान पठान: करने लगे भांगड़ा

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का धमाकेदार आगाज़ हो चूका हैं. लीग का छठा मैच जो गुरूवार को खेला गया था. 

उस मैच में इंडिया महाराजास को वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 5 रन से हरा दिया. इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए.

जिसमें हर्षल गिब्स ने 46 गेंद पर 89 रन और फिल मस्टर्ड ने 33 गेंद पर 57 रन बनायें.

वहीं 229 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन ही बना पाए और 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.

मैच में भले ही इंडिया महाराजास को हार का सामना करना पड़ा लेकिन पठान भाइयों ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया.

आपको बता दें जहां एक तरफ यूसुफ पठान ने 22 गेंद पर 45 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ इरफान पठान ने 21 गेंद पर 56 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया.

इरफान ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए. तो दूसरी ओर यूसुफ ने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. 

मैच के दौरान एक पल अइसा  जिसे देखकर फैन्स काफी खुश हुए. बता दें इंडिया महाराजास की पारी के 12वें ओवर में यूसुफ ने ब्रेट ली की गेंद पर एक लंबा छक्का मारा जो 95 मीटर का था.  

भाई यूसुफ के लम्बे छक्के को देखकर इरफान अपनी खुशी नहीं छूपा पाए और पवेलियन में ही खड़े होकर भांगड़ा करने लगे. वहीं इरफान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मोहम्मद आमिर